शगुन केसरी जानसठ
आर्यन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल गढ़ी रोड जानसठ में विधालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक सुशोभिता और प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने बच्चों को पुरुस्कृत किया कक्षा 1 में प्रथम स्थान छवि, द्वितीय अर्थव, तृतीय स्थान इशिका कक्षा-2 में प्रथम स्थान अंशदीप, द्वितीय स्थान रिधिया, तृतीय स्थान आशीष, कक्षा 3 मे प्रथम स्थान मौ. उमर, द्वितीय समृद्धि, तृतीय स्थान आस्था, कक्षा 4 में प्रथम स्थान योजश मित्तल, द्वितीय स्थान फाईमा तृतीय स्थान सृष्टि कक्षा 5 में प्रथम स्थान वाणी धीमान, द्वितीय अनन्या, तृतीय सृष्टि, कक्षा 6 में प्रथम स्थान नैतिक व अरभीश, द्वितीय स्थान सूर्ययांश, तृतीय स्थान रजत, कक्षा 7 में प्रथम स्थान आशीष द्वितीय मानवी व टिशकीन, तृतीय खुशी कक्षा 8 में प्रथम स्थान अनुष्का, द्वितीय स्थान असगर अली तृतीय स्थान प्रीति, कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्रणय, द्वितीय स्थान भव्या, तृतीय स्थान प्रज्ञा, कक्षा-11 प्रथम स्थान प्रश्वर, द्वितीय स्थान रिधिमा, तृतीय स्थान निशान्त ने प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।