सिसौना गांव के चौराहे पर लगाया गया ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले का बोर्ड
सिसौना गांव के चौराहे पर लगाया गया ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले का बोर्ड 

शगुन केसरी मुजफ्फरनगर 
जनपद मुजफ्फरनगर ब्लॉक सदर क्षेत्र के गांव सिसौना में ज्योतिबा फुले की जयंती सर्व समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई और गांव के चौराहे पर दोनों महापुरुषों का बोर्ड लगाया गया गांव वही ग्रामीणों ने भारत सरकार से मांग की इन दोनों को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए वही वरिष्ठ समाजसेवी सोनू ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था इनके पिता गोविन्दराव फूलों की खेती से जीवनयापन करते थे इस कारण इनका परिवार फुले कहलाता था इस अवसर पर चौराहे पर महापुरुषों का बोर्ड भी लगाया गया और उनके जीवन व विचारों को याद किया गया।