साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में 21 जनों को रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में 21 जनों को रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी शालू सैनी : संजीव बालियान


शगुन केसरी मुजफ्फरनगर
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले शहर के रामलीला टिल्ला पर हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ट्रस्ट के द्वारा महिलाओं व समाज हित में दे रहे योगदान में अलग अलग राज्यों से आए समाजसेवी व बच्चो को रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉo वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, यशवीर महाराज, मास्टर विजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया और अध्यक्षता डॉo पहल सिंह सैनी ने की कार्यक्रम का उद्घाटन डा० संजीव बालियांन ने फीता काटकर किया वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा एक ऐसी मुहिम चलाई गई जिसके बारे में किसी भी समाज सेवी या राजनीति से जुडे लोगों के मन में भी नही थी उन्होने कहा कि आज के दौर में क्रांतिकारी शालू सैनी महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर वह कार्य कर रही हैं जो महिलाओं को सशक्तिकरण बनाता हैं उन्होने कहा कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट कई वर्षो से हिन्दू नव वर्ष मनाता आ रहा हैं इसके अलावा खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जिस शालू सैनी को छह सात साल पहले कोई नही जानता था आज उस शालू को क्रांतिकारी शालू सैनी के नाम से न केवल जनपद में बल्कि पडोसी जनपदों व राज्यों में भी क्रांतिकारी शालू सैनी के नाम से प्रसिद्ध हो गई जिला पंचायत अध्यक्ष डाo वीरपाल निर्वाल ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरूषों के लिए भी एक प्रेरणा का स्त्रोत बन कर उभरी हैं क्योंकि जो कार्य एक आदमी नहीं कर सकता हैं वह कार्य आज बिना किसी डर के महिला होकर क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को चार चांद लगाने व उनका हौसला बढाने के साथ साथ आत्म रक्षार्थ के गुण भी सिखाने के कार्य क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में किया जा रहा हैं इसके अलावा स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा महिलाओं का सम्मान बढाने व उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए अलग अलग प्रकार से मुहिम चलाकर उनकों आत्म निर्भर बनाया हैं इस मौके पर शहीद भगतसिंह सेवा ट्रस्ट अंबाला, श्याम सुंदर करनाल मनोज सैनी, प्रेम चंद चंदानी, राजस्थान राजू सैनी, देवेंद्र बालियान, मनोचा खंडेलवाल, अंकुर सैनी, कमल सैनी, रेणु वर्मा, चंदा वर्मा व साक्षी सैनी आदि मौजूद रहे