18 अक्टूबर को चरथावल एसडीओ कार्यालय पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन - अवनीत पंवार
18 अक्टूबर को चरथावल एसडीओ कार्यालय पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन - अवनीत पंवार

शीतल शगुन केसरी मुज़फ्फरनगर/चरथावल

जनपद मुजफ्फरनगर थाना चरथावल क्षेत्र के गांव न्यामु में किसान सेना अराजनैतिक की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से बिजली की समस्याओं पर चर्चा की गई और क्षेत्र के किसानों ने गन्ने के भाव में ₹100 कुंतल बढ़ोतरी की बात रखी गई और पुलिस प्रशासन से पीड़ित व चकबंदी विभाग से थके हुए लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार ने लोगों को आश्वासन दिया की चकबंदी विभाग में जो धांधली चल रही है व पुलिस प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है उन सब समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आगामी 18 अक्टूबर को चरथावल विद्युत विभाग के एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ज्ञापन के माध्यम से सारी समस्याएं लिखित में दी जाएंगी साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा इस मौके पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इसरार त्यागी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गौरव यादव, पश्चिम प्रदेश प्रभारी व जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन, अखिल, शुभम, योगेश, फाबिल, त्यागी, आलम, लुकमान, आरिफ त्यागी, सुनील त्यागी, मोहित ठाकुर, खलील राणा, मूसा ठेकेदार, ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल अनीस अंसारी आदि मौजूद रहे