पानीपत में ऑल इंडिया दर्जी बिरादरी इत्तेफ़ाक़ कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन
पानीपत में ऑल इंडिया दर्जी बिरादरी इत्तेफ़ाक़ कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन 

वसीम खान शगुन केसरी पानीपत 

ऑल इंडिया दर्जी बिरादरी इत्तेफ़ाक़ कमेटी द्वारा पानीपत में एक भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बिरादरी के 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया जिसमें चर्चा का विषय शिक्षा और समाज सुधार रहा जिसमें बच्चों की बेहतर शिक्षा का प्रबंध कैसे किया जाए, अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना, उनको समय समय पर जरूरी सामग्री उपलब्ध कराना, समाज में फैले गलत रस्मों रिवाज़ जैसे दहेज प्रथा से छुटकारा, तलाक उत्पीड़न, आपसी विवाद, आने वाली जनरेशन को नशे जैसे श्राप से बचाया जाए खासकर उन बच्चों पर ज्यादा तवज्जो दी गई जो शिक्षा मे पिछड़े हुए हैं इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर हाशिम चोंतरा, उपाध्यक्ष इरशाद बुढ़ाना, महासचिव डॉक्टर मुहम्मद उमर हारुन ठेकेदार पानीपत, मास्टर सरफराज कैराना, अहमद कांधला नवाब चरथावल, हाजी कय्यूम पावटी, फरमान कांधला, मास्टर ताहिर शोरम, साबिर पावटी, परवेज हसन, भूरा हकीम अख्तर बुढ़ाना आदि मौजूद रहे