खंड विकास अधिकारी के आदेश ग्राम प्रधान के लिए हुए बेअसर

 खंड विकास अधिकारी के आदेश ग्राम प्रधान के लिए हुए बेअसर 


अजय सिंह शगुन केसरी सीतापुर 

सीतापुर के ग्राम पंचायत मदनापुर में अशोक शुक्ला के दरवाजे पर लगा हुआ इंडिया मार्का हैंड पंप कई वर्षों से गंदा दूषित पानी निकाल रहा था जो अब पूरी तरह से बंद हो चुका है जिसे रिबोर कराने के लिए दर्जनों प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को दिए गए विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को हैंडपंप रिबोर कराने के लिए निर्देश जारी किए परंतु मदनापुर के ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि किसी भी कीमत पर खंड विकास अधिकारी के कहने पर हैंडपंप रिबोर नहीं होगा मैं ग्राम पंचायत का मालिक हूं जो चाहूंगा करूंगा यदि खंड विकास अधिकारी को हैंडपंप रिबोर कराना है तो अपनी जेब से करवा दें दबंग ग्राम प्रधान से आगे खंड विकास अधिकारी के आदेश बेअसर साबित हो चुके हैं