पुरकाजी में गणेश जी की मूर्ति की गई विसर्जित, अगले वर्ष तू जल्दी आना, लगाए जयकारे
शगुन केसरी पुरकाजी
पुरकाजी कस्बे के युवाओं ने इकट्ठा होकर एक कमेटी का गठन किया जिस के तत्वाधान में कस्बे में प्रथम गणेश महोत्सव मनाते हुए धमात पुल के निकट पवित्र गंग नहर में गणेश जी की मूर्ति मंत्र उच्चारण के साथ विसर्जित की गई इससे पूर्व सत्य विहार वेंकट हाल से गणेश जी की मूर्ति की कस्बे में परिक्रमा की गई जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ब्रजकिशोर गुप्ता उर्फ बिट्टू द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरु जी के सानिध्य में किया विग्रह मूर्ति यात्रा सत्य बिहार वेंकट हॉल से प्रारंभ होकर जीटी रोड मेन बाजार मोहल्ला कानूनगो यान हिंदू आदि मुख्य मार्गो से होते हुए लक्सर रोड पर स्थित धमात गंग नहर पुल पर पहुंची जहां पर मंत्रोच्चारण के साथ गणेश जी की मूर्ति का गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया प्रमुख समाज सेवी एवं नवगठित कमेटी के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता उर्फ बिट्टू ने बताया कि गणेश जी की मूर्ति की स्थापना 7 दिन के लिए सत्य विहार वेंकट हाल में की गई थी जहां प्रतिदिन सुबह 7 बजे एवं सायं 7 बजे दैनिक आरती की गई गणेश जी की मूर्ति का आज बड़े ही श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल, ब्रजकिशोर गुप्ता उर्फ बिट्टू, संगीता गोयल, हिना चौधरी, तुषार, चंचल, सागर राठी, ऋषभ गोयल, अंकुर गुप्ता, मुस्कान चौधरी, आदिल, अख्तर, विशु ठाकुर, अमन मलिक, श्याम प्रजापति, सोनू कश्यप, राहुल सैनी, ऋषभ गुप्ता, संदीप गोयल, सुनील गोयल, रजत गोयल, रितिक शर्मा, आशु कश्यप, टीनू, राघव गोयल, आदित्य यश जोशी, रिंकू बाल्मीकि, वंश गोयल व मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे।