तेज बारिश के कारण जीनस पेपर एवं बोर्डस कंपनी को हुआ भारी नुकसान
तेज बारिश के कारण जीनस पेपर एवं बोर्डस कंपनी को हुआ भारी नुकसान

शगुन केसरी मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा क्षेत्र स्थित जीनस पेपर एवं बोर्डस कंपनी के महाप्रबंधक एचआर एवं एडमिन कुलदीप कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण जीनस पेपर एवं बोर्डस कंपनी के एम.एम. वेयरहाउस में पानी भर गया जिससे कंपनी को लाखों–करोड़ों का नुकसान हुआ वही वेयरहाउस में रखी हुई पेपर, डुप्लेक्स पेपर एवं राइटिंग पेपर की रीलें पानी में डूब जाने से पूरी तरह खराब हो गई कंपनी ने पानी रोकने के लिए वेयरहाउस के चारों ओर एक-एक फीट ऊँची दीवारें भी बनवाई थी लेकिन अत्यधिक बारिश के कारण पानी रैंप से अंदर घुस गया और भारी नुकसान हो गया इस भारी नुकसान का मुआयना करने कोठारी कुलदीप कांबोज, संजय सक्सेना और रोहित वेयरहाउस पहुंचे और हुए नुकसान का जायजा लिया