403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आवाम ए हिन्द पार्टी - राव नदीम बोले
403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आवाम ए हिन्द पार्टी - राव नदीम बोले
शगुन केसरी मुजफ्फरनगर 
मुज़फ्फरनगर नगर आल इण्डिया आवाम ए हिन्द पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधान सभा सीटो पर चुनाव लड़ेगी, उक्त घोषणा करते हुये, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट ने कहा की आज देश प्रदेश जिस मुहाने पर खड़ा है उसके लिये काग्रेस, सपा, बसपा, बीजेपी जैसी राजनैतिक पार्टियां जिम्मेदार है
राव नदीम एडवोकेट नगर के मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेंट पर प्रेस वार्ता कर मीडिया के माध्यम से देश की जनता को कर रहे थे संबोधित, 
मीडिया के तीखे सवालो का बेबाँक जवाब देते हुए राव नदीम एडवोकेट ने कहा की सर्व समाज को लेकर आवाम ए हिंद पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतार कर सुनो लड़ेगी और जीतेगी, आवाम ए हिंद पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मेहरबान अली ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह से अराजकता का भेदभाव हो रहा है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और आगे कहा कि भाजपा जैसी फिरका प्रस्त मौका प्रस्त पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट होकर चुनाव के माध्यम से अपने हक अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रईस अल्वी ने अपने संबोधन में कहां है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार मजबूती से कार्य कर रही है और अगर प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर मिला तो घरेलू बिजली कनेक्शन पर 200 यूनिट फ्री मिलेगा एवं राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए माह सम्मान निधि, एवं राज्य के मजदूर भाइयों के खाते में दो हजार रूपये प्रति माह सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होंगे, साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में बेरोजगार जैसे विषम परिस्थितियों से राज्य के मजदूर भाइयों को छुटकारा दिलाए जाने के उद्देश्य से लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली जैदी, पश्चिम प्रदेश प्रवक्ता नदीम खान, मोबिन त्यागी, राम सिंह गौतम, डॉ अयूब चौधरी, बाबू भाई, मोहम्मद काशिफ, नजर सैफी, मोबीन मलिक, एडवोकेट सलीम सैफी, मोहम्मद शकील, आदि शामिल रहे!