थाना बिहारीगढ़, रामपुर मनिहारान, फतेहपुर, सदर बाजार, सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना बिहारीगढ़, रामपुर मनिहारान, फतेहपुर, सदर बाजार, सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बडी कार्रवाई

हाजी ताहिर शगुन केसरी 
सहारनपुर

जनपद सहारनपुर थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चोरी का खुलासा कर तीन वाहन चोरों को 2 चोरी की बाईक, 4 चोरी के इंजन एवम बेइंतहा स्पेयर्स पार्टस के साथ गिरफ्तार किया आपको बता दें कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस कौठडी बहलोलपुर रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि अचानक सामने से दो बाईकों पर सवार तीन युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को चैकिंग करते देखा तो‌ इन युवकों ने अपनी बाईक को उल्टा दौडा लिया जिसके बाद पुलिस ने युवकों का पीछा करते हुए मंदिर के सामने घेराबंदी करते हुए तीनो‌ वाहन चोरों को पकड़ लिया पकड़े गये तीनो‌ वाहन चोरों के नाम कौशर पुत्र कामिल, शहनवाज पुत्र नूर हसन एवम‌ अयान पुत्र इनाम निवासीगण ग्राम कुरडीखेडा है इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया जिसने अभी हाल ही में ग्राम उमरीखुर्द निवासी प्रदीप कुमार पर जान से मार डालने की नियत से फायर किया था जिसे पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बाबूपुर नंगली से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाश का नाम निखिल पुत्र मेनपाल निवासी ग्राम बाबूपुर नंगली है इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने‌ भी चैकिंग के दौरान फतेहपुर भादो बिजली घर के पास से एक शराब माफिया शादाब पुत्र इसरार निवासी ग्राम फतेहपुर भादो को 24 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक जिला बदर बदमाश शाहरूख पुत्र मझझन निवासी डेराईलाहीपुरा को गिरफ्तार किया थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र आशिक निवासी कस्बा सरसावा को गिरफ्तार किया थाना मण्डी‌ प्रभारी नेमचंद‌ सिह की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बेहट बस स्टैंड से बृज विहार कालोनी निवासी ‌धनलाल मिश्रा के यहां घर घुसकर ज्वैलरी की लूटपाट करने वाले वाले‌ वांछित लूटेरे अंकित पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम कपासी थाना नागल को लूट की‌ एक जोड़ी पाजैब तथा सोने की तगड़ी के साथ गिरफ्तार किया इस लूट के मामले में नामजद अन्य लूटेरो को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है