वाटर टैंक निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनो घायल
दो पक्षों में खूनी खूनी संघर्ष, दर्जनो घायल

आरिफ खटाना शगुन केसरी बेहट/सहारनपुर

वाटर टैंक निर्माण के लिए ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाना ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया कब्जाधारियो ने ग्राम प्रधान पति व उनके परिवार पर हमला कर दिया दोनो ओर से जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले विवाद में दोनो पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गई है कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नहर मलकपुर में दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले झगड़े में एक पक्ष के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आसिफ पुत्र शौकत, शाकिब पुत्र जहीर, एहतशाम पुत्र शौकत अली, अब्दुल्ला पुत्र जहीर, तालिब पुत्र इलियास, दानिश पुत्र तालिब तथा दूसरे पक्ष के आजम पुत्र मेहरबान, शादाब पुत्र जुल्फान सहित कई अन्य सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए विवाद की खबर लगते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर बितर करते हुए घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोगो ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था प्रशासनिक टीम ने उक्त जमीन से कब्जा हटवा दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आसिफ ने बताया कि उनके गांव में वाटर टैंक का निर्माण होना है जिसके लिए गांव में स्थित ग्राम समाज की जमीन को प्रशासन द्वारा कब्जामुक्त कराया गया था। लेकिन जिन लोगो का कब्जा हटाया गया वे ग्राम प्रधान व उसके परिवार से रंजिश रखने लगे और इसी बात को लेकर विवाद हुआ है प्रधान पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है।