शाकुंभरी देवी मार्ग पर काटी जा रही कालोनी विवादो में, सभासदों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत
शाकुंभरी देवी मार्ग पर काटी जा रही कालोनी विवादो में, सभासदों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत
शगुन केसरी 
बेहट/सहारनपुर
कस्बे के शाकुंभरी देवी मार्ग पर काटी जा रही कालोनी लगातार विवादो के घेरे में है एक बार फिर नगर पंचायत बेहट के सभासदों ने उपजिलाधिकारी बेहट को शिकायती पत्र देकर उक्त कालोनी नाइजरो द्वारा अतिक्रमण किए जाने के साथ ही नगर पंचायत की सीमा से बाहर काटी जा रही कालोनियों का दाखिल खारिज कराए जाने के भी आरोप लगाए है सभासदों ने उपजिलाधिकारी से कार्यवाही किए जाने की मांग की है कस्बे के शाकुम्भरी देवी मार्ग पर पावर हाउस के निकट एक कालोनी काटकर प्लाटिंग की जा रही है उक्त कालोनी शुरुआत में ही विवादो से घिर गई थी पहले तो कालोनी नाइजारो द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन कब्जाने की चर्चाएं उड़ी उसके बाद उक्त कालोनी और कालोनी नाइजारो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग द्वारा यमुना नहर के किनारे पेंचिंग बनाने का मामला सुर्खियों में रहा इसके बाद नगर पंचायत के नलकूप की भूमि को खुर्द बुर्द करने के और जमीन कब्जाने का मामला भी सामने आया था अब एक बार फिर उक्त कालोनी विवादो में घिर गई है इस बार नगर पंचायत बेहट के सभासदों द्वारा उपजिलाधिकारी दीपक कुमार को शिकायती पत्र देकर इस कालोनी के कालोनी नाइजरो द्वारा शाकुंभरी रोड पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया गया है सभासदों ने नगर पंचायत की सीमा के बाहर काटी जा रही कालोनियों के दाखिल खारिज भी अवैध रूप से कराए जाने के आरोप लगाए है इसके अलावा कस्बे में कई जगह लगे फ्रीजर खराब होने की भी शिकायत की गई है शिकायत करने वालो में सभासद सत्य प्रकाश रोहिला, नरेंद्र कुमार, सभासद शाहनवाज उर्फ गुल्लू, सभासद मुर्तजा राही शामिल रहे